मां सहित दो बच्चों के शव मिले कुंड में, गांव फैली सनसनी

मां सहित दो बच्चों के शव मिले कुंड में, गांव फैली सनसनी

बीकानरे। जिले के चुरु संभाग में सुजानगढ़ के राजियासर मीठाा गांव में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को ये पता चला कि एक कुंड में एक महिला व दो बच्चों के शव मिले है। बताया जा रहा है कि इसमें एक बच्चे की उम्र डेढ वर्ष ही है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन के शवों को बारह निकले। पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि राजियासर मीठा गांव में बने एक कुंड में एक महिला व दो बच्चों की लाश तैर रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों का बाहर निकलकर अस्पताल में पहुंचाया गया है। प्रथम द्वष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है कि क्या विवाहिता ने अपने बच्चों के साथ कुंड में कूदकर आत्महत्या की है या मामला कुछ और है ये जांच के बाद ही सामने आएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |