जलहौद में तैरती मिली देवर-भाभी की लाशें

जलहौद में तैरती मिली देवर-भाभी की लाशें

बीकानेर। तहसील के गांव सांवतसर में एक कृषि कुएं पर बने जलहौद में देवर-भाभी की लाशें मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साँवतसर के भंवरलाल मास्टर के कृषि कुएं पर इसी गांव का कालूराम मेघवाल अपने परिवार के साथ काश्त करता था। मंगलवार सुबह खेत मालिक खेत संभालने पहुंचे तो 27 वर्षीय कालूराम मेघवाल ओर उसकी भाभी 38 वर्षीय रामीदेवी पत्नी रामनारायण के शव खेत मे बने हौद में तैरते हुए मिले। मृतका महिला तीन बच्चो की माँ भी है ओर युवक भी विवाहित था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को हौद से निकाला है। मृतको की जान जाने का कारण कोई दुर्घटना है या आत्महत्या इसकी जांच करने में पुलिस जुट गई है।

Join Whatsapp 26