नहर में मिले महिला-पुरुष के शव,परिजन कर रहे तलाश

नहर में मिले महिला-पुरुष के शव,परिजन कर रहे तलाश

श्रीगंगानगर। इलाके में एच माइनर की टेल पर स्थित गांव 42 एच की रोही में शनिवार सुबह नहर में एक महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने माइनर में शव देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से निकलवा लिए हैं। शव बेहद खराब स्थिति में होने के कारण मौके पर ही इनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली गई। शवों के बारे में आसपास के थानों में जानकारी भेज दी गई है। पिछले कुछ दिन के दौरान गुमशुदा लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
मौके पर किया पोस्टमार्टम
शवों की स्थित बेहद खराब होने के कारण सरकारी अस्पताल के डॉ. रमेश सोखल को मौके पर बुलाया गया। मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि महिला के एक हाथ में लाल चूड़ी व दूसरे में सिल्वर कलर की चूड़ी पहनी हुई थी। वहीं पुरुष के काले रंग की पैंट व चेक वाली शर्ट पहनी हुई है। दोनों महिला पुरुष के आपस में संबंध के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला और पुरुष की मौत के कारणों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |