
झाडिय़ोंं में मिली लाश,फैली सनसनी


















बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में दरबारी गांव की रेलवे ट्रेक के पास आज सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। एसएचओ अमरसिंह ने बताया कि पैंतीस वर्षीय युवक की लाश सात-आठ दिन पुरानी लग रही है जो सड़ चुकी है। जिसके कारण शिनाख्त नहीं हो पा रही है। लाल रंग की टी-शर्ट और स्लेटी पंैट पहने इस युवक की लाश दरबारी तलाई से दूर रेलवे ट्रेक के नजदीक झाडिय़ों में पड़ी थी। लाश क्षत विक्षिप्त होने के कारण पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस ने लाश बरामद के इस मामले में मृग रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |