बीकानेर में भी खुलेगा डीसीबीओ

बीकानेर में भी खुलेगा डीसीबीओ

बीकानेर। ईएसआई पंजीकृत श्रमिकों के लिये खुश खबर है। अब उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये ई एसआई के पैनल से जुड़े अस्पतालों में रैफर कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिये बीकानेर में भी अब डिस्पेन्सरी कम ब्रांच ऑफिस की स्थापना होगी। डीसीबीओ के प्रस्तावित राज्यों की सूची में बीकानेर को भी शामिल कर लिया गया है। बीकानेर जिले में डीसीबीओ शुरू हो जाने से मरीजों को मिलने वाली दवाओं में भी बढ़ोतरी होगी और साथ ही डॉक्टर द्वारा अत्यधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को जयपुर के ई एसआई के पेनल से जुड़े अस्पतालों में रेफर भी किया जा सकेगा। आपको बता दे कि इस डीसीबीओ का सचालन ईएसआई कोर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा
जिला उद्योग संघ के प्रयास लाएं रंग
श्रमिकों की बेहतरी और उद्योगों की समस्याओं को अग्रणी रूप से उठाने वाला बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रयास रंग लाएं है। संघ पिछले एक माह से राजस्थान में प्रस्तावित डिस्पेंसरी कम ब्रांच ऑफिस खुलने की सूचना पर बीकानेर का नाम भी लिस्ट में शामिल करवाने के लिये प्रयासरत था। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं क्षेत्रीय निदेशक ईएसआईसी जयपुर जी.सी. दर्जी को इसके लिये पत्र व्यवहार किया और बीकानेर में इसकी स्थापना हो इसके हरसंभव प्रयास किये। जिसके परिणामस्वरूप प्रस्तावित राज्यों की सूची में राजस्थान के 14 जिलोंं बीकानेर का भी नाम शामिल किया गया है।
बीकानेर के इन जिलों में भी प्रस्तावित
डिस्पेंसरी कम ब्रांच ऑफिस की स्थापना बीकानेर के अलावा राज्य के अजमेर,भरतपुर,झालावाड़,क ोटा,पाली,जोधपुर,श्री गंगानगर,हनुमानगढ़,सिरोही,राजसंमद,उदयपुर,भीलवाड़ा,बांसवाड़ा में भी प्रस्तावित है।
वर्जन
जिले के ईएसआई पंजीकृत श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिये डीसीबीओ की स्थापना श्रमिकों के लिये वरदान साबित होगी। बीकानेर में इसकी स्थापना के लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और क्षेत्रिय निदेशक जयपुर जी सी दर्जी का सहयोग अनुकरणीय है।
द्वारका प्रसाद पचीसिया,अध्यक्ष,बीकानेर जिला उद्योग संघ

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |