
डीसी साहब शहर के इन इलाको में जमकर है अतिक्रमण, आपसे उम्मीद है शहरवासियों को





शिव भादाणी
बीकानेर। जब से बीकानेर में संभागीय आयुक्त ने अपना पदभार संभाला है तब से अतिक्रमणकरियों के होश उड़े हुए है आये दिन शहर में अतिक्रमण हटा रहे है। शहर बाहर की सडक़ों के किनारे होने वाले अतिक्रमणों को हटा दिये है शहरवासियो को उम्मीद है कि सर शहर के अंदर होने वाले अतिक्रमणों को जल्द ही तोड़ेंगे। अगर देखा जाये तो शहर कोतवाली थाने से लेकर बीकाजी की टैकरी तक बुरी तरह से अतिक्रमण हो रखा है जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर देखा जाये तो जेलवेल से लेकर गोगागेट सर्किल तक पूरी तरह से अतिक्रमणों से अटका पड़ा लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने शहर के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया है दाऊजी मंदिर से लेकर मोहता चौक तक,नत्थुसर गेट के बाहर अंदर,बीकाजी टेकरी के सामने,ठेठरा मौहल्ला सहित कई ऐसे इलाके है जहांपर अतिक्रमण हट जाये तो आने वाले में परेशानी दूर होगी। अस्त व्यस्त टैक्सियां का खड़ा होना सडक़ के बीचों बीच वाहन खड़ा करना
शहर के मोहता चौक व बड़ा बाजार टैक्सी स्टैण्ड के नाम पर टैक्सी चालक अपनी टैक्सी सडक़ के बीचों बीच खड़ी कर देते है जिससे दिनभर लोगों को परेशान होना पड़ता हे इसी तरह बड़ा बाजार व घुमचक्कर भुजिया बाजार जहां पर टैक्सी स्टैण्ड है फिर भी भुजिया बाजार की बीच सडक़ पर मोटरसाइकिल सवार व टैक्सी चालक बीचों बीच टैक्सी खड़ी कर देते है शाम के समय तो हालात ये हो जाता है कि करीब एक घंटे तक जाम नहीं खुलता है। व्यापारी वर्ग अपने वाहन सडक़ पर ही स्टैण्ड बना लिया है जिससे पूरी सडक़ अवरुद हो चुकी है। यही हालात शहर का सबसे बड़ा मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर का पहलेकई बार अतिक्रमण हटा दिये है लेकिन दुकानदार हटाने के दो घंटे बाद वापस अतिक्रमण और टैक्सियां तीतर बीतर खड़ी होती है उससे मंदिर में आने जाने वालों काफी परेशान होना पड़ता है।
व्यापारी दिन में मांगते है अपना सामान
सबसे बड़ी परेशानी है दुकानदार द्वारा अपनी दुकान में माल दिन में मांगवाते है जिससे दिनभर सडक़ बंद सही रहती है दुकानदारों के सुबह से लेकर शाम लॉडबॉडी टैक्सी सामान लेकर आती रहती है जिससे पूरे बाजार में जाम लग जाता है कई बार दुकानदरों को समझाया दिया है लेकिन दुकानदार लडऩे के लिए आतरु हो जाता है। बडे बाजार व चुडी बाजार में ऐसे दो तीन व्यापारी है जिनके दिनभर लॉडबॉडी टैक्सी में सामान आता रहता है जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है।

