Gold Silver

राजस्थान में दीपावली तक गर्म रहेंगे दिन सुबह-शाम रहेगी हल्की ठंड

जयपुर। राजस्थान में दीपावली तक दिन में गर्मी थोड़ी ज्यादा रह सकती है। सुबह-शाम के मौसम सुहावना रहने के साथ हल्की गुलाबी सर्दी रहेगी, क्योंकि दीपावली तक उत्तर भारत में कोई बड़ा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना नहीं है। इस कारण न तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और न ही मैदानी राज्यों के तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम केन्द्र जयपुर के विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले एक सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक राज्य का मौसम बिल्कुल सूखा रहने वाला है। दिन में तापमान 32 से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान अधिकांश शहरों में 16 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
राज्य में आज भी बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, गंगानगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर ही दर्ज हुए। इसी तरह पिलानी, चूरू, बाड़मेर में भी पारा सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। सीकर में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भीलवाड़ा, उदयपुर का भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर में रात का तापमान 19 से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जयपुर में तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली तक अभी अच्छी सर्दी पडऩे की संभावना बहुत कम है।

Join Whatsapp 26