
केसर देसर जाटान में होगी शूटिंग वॉलीबॉल की डे नाईट प्रतियोगिता





बीकानेर। ग्रामीण अंचल में शूटिंग वॉलीबॉल की बड़ी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है 11-12 फरवरी (डे नाइट) दो दिवसीय प्रतियोगिता गांव केसर देसर जाटान (बीकानेर) मैं होने वाली है इस प्रतियोगिता में लगभग 50 से ज्यादा टीम में भाग लेगी। आयोजन कमेटी के सदस्य श्रीराम जी मास्टर, ओमप्रकाश गोदारा, सहीराम कस्वां और कैलाश कस्वां ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के लिए खाने की ओर ठहरने की व्यवस्था भी की गई हैं
आयोजन कर्ता: समस्त ग्रामवासी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |