दवा समझकर पी स्प्रे,इलाज के दौरान महिला की मौत





बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव जैतपुर में दवा समझकर स्प्रे पीने वाली महिला की पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जैतपुर निवासी रफीक मोहम्मद की पत्नी गुलाम फातमा उर्फ मांगू ने शुक्रवार घर मे रखी स्प्रे को खांसी की दवाई समझकर पी लिया । फातमा की तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने अर्जुनसर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। चिकित्सको ने महिला को गंभीर देखते हुए बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाने के हेडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई हॉस्पिटल पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। इस सम्बंध में मृतक महिला के पिता ने महाजन थाने में मर्ग दर्ज करवाई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।मामले की जांच थाने के हेडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई कर रहे है।

