
बीकानेर: बेटों से कम नहीं होती बेटियां, बेटियों ने दी मां की चिता को मुखाग्नि




बीकानेर: बेटों से कम नहीं होती बेटियां, बेटियों ने दी मां की चिता को मुखाग्नि
खुलासा न्यूज़। नोखा क्षेत्र के हिम्मटसर गांव में सामाजिक सोच को नई दिशा देने वाला उदाहरण सामने आया है। गांव में इंद्रा देवी, पत्नी स्व. सत्यनारायण सोमानी के निधन के बाद उनकी बेटियों ने परंपरागत धारणाओं को तोड़ते हुए मां की अर्थी को कंधा दिया और मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की सभी क्रियाएं पूर्ण कीं। स्व. सत्यनारायण सोमानी की दो बेटियां—हेमलता और सोनू दोनों विवाहित हैं, लेकिन मां के अंतिम संस्कार में उन्होंने पूरे साहस और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़कर यह संदेश दिया कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं होतीं। श्मशान घाट पर बेटियों द्वारा क्रिया-कर्म किए जाने का दृश्य भावुक कर देने वाला था। गांववासियों ने भी इस निर्णय की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बताया।





