
बीकानेर: अचानक घर से गायब हुई बेटी, पिता ने थाने पहुंच दर्ज करवाया मामला




बीकानेर: अचानक घर से गायब हुई बेटी, पिता ने थाने पहुंच दर्ज करवाया मामला
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र से युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर शक जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला 7 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है। पांचू पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के पिता ने बताया कि 7 दिसंबर को उनकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई। काफी देर तक बेटी के नहीं मिलने पर परिजनों ने आसपास के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
परिवादी ने शक जताया है कि अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल भागीरथराम को सौंपा गया है। पुलिस टीम ने युवती की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है।




