
बीकानेर संभाग की बेटी ने CLAT में मारी बाजी, 119 में से 112.75 अंक किए हासिल




बीकानेर संभाग की बेटी ने CLAT में मारी बाजी, 119 में से 112.75 अंक किए हासिल
खुलासा न्यूज़। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 UG और PG के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की 17 साल की गीताली गुप्ता ने CLAT-2026 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की। 119 में से 112.75 अंक प्राप्त कर टॉप करने वाली गीताली CLAT में देश में नंबर-1 रैंक लाई हैं।
गीताली ने घर के मंदिर में बैठ कर रिजल्ट देखा था। जैसे ही उनका रिजल्ट ओपन हुआ वो चौंक गई। उन्हें आशा नहीं थी कि वो ऑल इंडिया टॉप कर लेंगी। उनके रिएक्शन को परिजनों ने कैमरे में कैद किया है। एक बरगी तो गीताली को ऐसे देख उनके परिजनों की सांसें अटक गई थी। लेकिन, जैसे ही बेटी के टॉप करने का पता चला तो सभी ख़ुशी से झूम उठे। गीताली ने कहा- सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है अगर है तो वह है रेगुलर पढाई और रिवीजन। करें गीताली गुप्ता की सफलता के बाद उनके कोचिंग इंस्टीट्यूट ने उनका सम्मान समारोह आयोजित किया। गीताली ने इस दौरान कहा- ये जर्नी बिल्कुल आसान नहीं थी। परिवार के साथ-साथ मेंटर्स और सपोर्ट की वजह से ही ये मुकाम हासिल हुआ। CLAT एस्पिरेंट्स को सलाह है कि बिना किसी प्रेशर के आगे बढ़ें। लॉ प्रोफेशन में आज ढेरों ऑप्शंस खुले हैं। ज्यादा घंटे पढ़ने से बेहतर है रेगुलर स्टडी करना। यही सफलता का सबसे बड़ा शॉर्टकट है।




