
बीकानेर से खबर / बहू पहुँची थाने, सुनाया दुखड़ा, पति व सास-ससुर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। विवाह के 13 वर्ष बाद एक विवाहिता ने अपने पति व सास-ससुर के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता मंजू पुत्री चैनाराम जाट निवासी रिड़ी ने अपने पति परमेश्वरलाल, ससुर नारायणराम, सास ज्यानी देवी निवासी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ पर आरोप लगाए है। मंजू ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2008 में हुआ तथा तभी से आरोपी उसे कम दहेज का ताना देकर तंग परेशान करने लगे। आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल व एक लाख रूपए नगद की मांग करते हुए करीब ढाई वर्ष पहले पीड़िता को घर से निकाल दिया। समझौते के प्रयास विफल होने पर पीड़िता ने दहेज प्रताड़ना, नशे में पति द्वारा दुर्व्यहार करने, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी के सुपुर्द कर दी है।


