Gold Silver

पति को नशीला पदार्थ पिलाकर बहू गहने और नकदी लेकर गायब, ससुर ने पुलिस से लगाई गुहार

पति को नशीला पदार्थ पिलाकर बहू गहने और नकदी लेकर गायब, ससुर ने पुलिस से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने पति को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और गहने व नकदी लेकर गायब हो गई। इस संबंध में बरजांगसर निवासी 45 वर्षीय लिच्छुराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि परिवादी लिच्छुराम मेघवाल का कहना है कि उनके बेटे और बेटी का विवाह 29 जनवरी 2025 को कुनपालसर निवासी भींयाराम मेघवाल के बेटे और बेटी के साथ संपन्न हुआ था। 31 जनवरी को बहू दुर्गा उनके घर आई थी। 2 फरवरी की रात करीब 11 बजे बहू ने अपने पति को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बहू ने अपने पति की जेब से 25 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, सोने-चांदी के गहने और पगा लगाई में आए 30 रुपये लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से फरार हो गई।

परिवादी ने पुलिस से बहू और लूटे गए गहने व नकदी को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26