
पिता के पदचिन्हों पर बेटी की सफल उड़ान: लतिका सैनी बनीं जज, बीकानेर न्यायिक जगत में हर्ष की लहर




बीकानेर। न्याय के क्षेत्र में सेवा और कर्तव्य की एक नई इबारत लिखते हुए, बीकानेर में कार्यरत अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की सुपुत्री ने राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयनित होकर परिवार और समाज का मान बढ़ाया है।
जज पिता की ‘जज’ बेटी
बीकानेर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (संख्या-3) श्री धनपत माली की पुत्री सुश्री लतिका सैनी का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि अब लतिका अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए न्यायपालिका का हिस्सा बनेंगी। एक ही परिवार में पिता-पुत्री का न्यायिक सेवा में होना शिक्षा और संस्कारों की जीत को दर्शाता है।
खुशी का माहौल और बधाईयों का तांता
जैसे ही लतिका के चयन और नियुक्ति की आधिकारिक जानकारी मिली, न्यायिक गलियारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
अधिकारियों ने दी बधाई
बीकानेर के स्थानीय न्यायिक अधिकारियों और न्यायालय स्टाफ ने श्री धनपत माली को उनकी पुत्री की इस शानदार सफलता पर बधाई दी। लतिका की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
गौरवपूर्ण पल
वर्तमान में बीकानेर में कार्यरत श्री धनपत माली के लिए यह भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण है। परिवारजनों के अनुसार, लतिका ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। इस सफलता से न केवल माली समाज में बल्कि पूरे न्यायिक क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।




