
सहकारिता विभाग में भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित





खुलाास न्यूज नेटवर्क। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने सहकारिता विभाग और उनकी एजेंसियों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली थी, उसकी परीक्षा की तारीख आज घोषित की है। शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं अलग-अलग चरण में मार्च और अप्रैल में आयोजित होगी। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल के अनुसार इन भर्ती परीक्षाओं के जरिए राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) में 49, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भरा जाएगा।
26 मार्च से 13 अप्रैल तक होंगे एग्जाम
हकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल के अनुसार राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, एनिमल न्यूट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 26 मार्च को होगी। जबकि, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट एवं फिटर के पदों हेतु परीक्षा 27 मार्च को होगी। इसी प्रकार, अपेक्स बैंक और विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा 1 अप्रैल, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रैल और सीनियर मैनेजर व कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रैल को एग्जाम होगा।


