फर्स्ट ग्रेड व नेट परीक्षा की तिथियों में टकराव से उलझन में अभ्यर्थी, पढ़ें ये खबर

फर्स्ट ग्रेड व नेट परीक्षा की तिथियों में टकराव से उलझन में अभ्यर्थी, पढ़ें ये खबर

फर्स्ट ग्रेड व नेट परीक्षा की तिथियों में टकराव से उलझन में अभ्यर्थी, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। एनटीए की ओर से यूजीसी नेट की परीक्षा तिथियां जारी करने के साथ ही नया पेंच उलझ गया है। आरपीएससी की ओर से 23 जून से 4 जुलाई तक व्याख्याताओं के लिए विभित्र विषयों की परीक्षाएं हैं। इसी दौरान विभिन्न विषयों की नेट की परीक्षा भी होगी, जो 25 से 29 जून तक विभिन्न जिलों में होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के सामने दोहरी चुनौती हैं कि फर्स्ट ग्रेड का पेपर दें या नेट का। अब अभ्यर्थियों की मांग है कि इन दोनों में से एक तारीख को आगे बढ़ाया जाएं ताकि अभ्यर्थी दोनों ही परीक्षाएं दे सकें। व्याख्याता के 85 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने नेट के लिए भी आवेदन किया है।

ऐसे में अगर वे व्याख्याता की परीक्षा दें तो नेट से वंचित रहेंगे। पिछले लंबे समय से फर्स्ट ग्रेड की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि इनकी तारीख में बदलाव किया जाए। अन्य जिलों में रहकर तैयारी कर रहे अन्य विषयों के अभ्यर्थियों ने भी यह परीक्षा देना मुश्किल हो जाएगा। उधर राजस्थान बेरोजगार यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता अशोक चौधरी का कहना है कि मांग के अनुरूप सरकार ने क्रम से परीक्षा तिथि घोषित की थी (जैसे फर्स्ट, सेकंड, थर्ड ग्रेड)अगर परीक्षा तिथि आगे जाती है तो पिछले 1 साल से तैयारी करने वाले स्टूडेंट के साथ अन्याय होगा ऐसे में यूजीसी को नेट परीक्षा की तिथि आगे करके अभ्यर्थियों को राहत देनी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |