Gold Silver

मुख्य बाजार में अंधेरा, चोरी की संभावना

बज्जू. तिलाराम. बज्जू उपखण्ड मुख्यालय के 20 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बांगड़सर के ग्राम आर डी 860 मुख्य बाजार है जो चार पांच ग्राम पंचायत का मुख्य चौराहे लगता है मुख्य बाजार में रोड़ लाइट नहीं होने से बाजार में चोरी की वारदात होने की सम्भावना रहती है व्यापारीयो ने बताया की ग्राम पंचायत के सरपंच को इस मामले को लेकर कई बार अवगत कराया गया परन्तु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला व्यापारियों की मांग है कि बाजार में करीब 20 रोड़ लाइट व चोराहे पर एक हाई मास्क लाइट लगाई जाए।

Join Whatsapp 26