दर्दनाक सड़क हादसे में आधे दर्जन लोग घायल





बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार लोक परिवन की बस ने सड़क पर आगे चल रही बोलेरो कैम्पर व मैक्स गाड़ी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैम्पर गाड़ी सड़क किनारे बने रेत के टीबे पर चढ़ गई व मैक्स गाड़ी बस के नीचे दब गई। मैक्स गाड़ी में सवार 10- 12 लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरनस पुलिस व टाइगर फोर्स के सदस्यों ने घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर रुप से घायलों को इलाज चल रहा है। बस में बैठे सवारियों ने बताया कि लोक परिवहन का चालक चलती बस में शीशा साफ कर रहा था। इस दौरान ये हादसे हो गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |