
डार प्रीमियर लीग एकदिवसीय मैच सम्पन्न, अरमान 11 बनी विजेता





डार प्रीमियर लीग एकदिवसीय मैच सम्पन्न, अरमान 11 बनी विजेता
बीकानेर। आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को मोहल्ला डार एकता कमेटी की ओर से डार प्रीमियर लीग का एकदिवसीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया और मैच नॉकआउट फॉर्मेट में खेला गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद हुसैन डार (राजस्थान निर्माण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) तथा फिरोज़ खान थनानी (फ्रॉम मक्का) मौजूद रहे। दोनों अतिथियों का मंच पर फूल मालाओं एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मान किया गया।
कमेटी की ओर से नासिर डार, लतीफ अजमेरी, इकबाल मोकानी, इमरान छींपा, जावेद अजमेरी और समीर अजमेरी ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और बताया कि यह टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप में करवाया गया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अरमान 11 विजेता बनी, जबकि मौसिम 11 उपविजेता रही। शानदार प्रदर्शन के आधार पर अकरम अजमेरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने कमेटी के प्रयासों की सराहना की।




