लूणकरणसर में डीएपी और यूरिया कम पर लागत ज्यादा

लूणकरणसर में डीएपी और यूरिया कम पर लागत ज्यादा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।

बीकानेर।लूणकरणसर कस्बे में यूरिया 6000 कट्टे और डीएपी 8000 कट्टे आए। बड़ी भारी भीड़ किसानों की लेकिन बंसल ट्रेडिंग कंपनी के अंकुर गुप्ता और डबल एओ नोडल प्रभारी मामराज मेघवाल एग्रीकल्चर सही ढंग से वितरण प्रणाली की। अधिकारी मामराज ने बताया किसानों की संख्या देखते हुए लूणकरणसर में 6000 यूरिया और 8000 डीएपी की मांग ओर है। अधिकारी ने बताया किसानों से आधार कार्ड नहरी पानी के बिल और कुए वाले किसानों से बिजली बिल और आधार कार्ड लेकर ही वितरण किया जाता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |