दंतौर में पुलिस पकड़ी अवैध शराब



बीकानेर। शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत दंतौर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात इलाके में नाकाबंदी तोड़ कर रफ्तार में निकली आल्टो कार को जब्त कर उसमें देशी शराब की छह पेटिया बरामद की,जबकि कार में सवार दो युवक मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि दंतौर निवासी देवाराम नायक अपनी आल्टों कार में तस्करी की देशी शराब सप्लाई करने जा रहा है,सूचना मिलने के बाद अलर्ट हुई पुलिस टीम ने कस्बे में नाकाबंदी कर दी,देर रात रफ्तार से आई कार का पीछा किया तो कार में सवार दोनों जने अपनी कार रफ्तार से आगे भगा ले गये और अंधेरी सड़क पर कार को झाडिय़ों के पीछे खड़ी कर फरार हो गये। इस दरम्यान पीछा करती हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो कार में देशी शराब की छह पेटिया बरामद हुई। एसएचओं दंतौर भजनलाल ने बताया कि इस मामले में शराब तस्कर देवाराम पुत्र सुरजाराम नायक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की है।




