Gold Silver

राजस्थान में अगले डेढ़ महीने खतरनाक, कोरोना की भयावय होती तस्वीर, पिछले 24 घंटे में 2656 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में कोरोना के आज 2656 केस मिले है। हॉट स्पॉट बन चुके जयपुर में सबसे ज्यादा 1439 केस मिले। वहीं, जोधपुर, अजमेर, अलवर में भी बड़ी संख्या में केस मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आ गए। एक दिन पहले उनके बेटे वैभव गहलोत पॉजिटिव हो गए थे। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने 24-25 जनवरी को होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट को भी स्थगित कर दिया है।

राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर के अलावा जोधपुर 360, कोटा 58, अजमेर 87, बीकानेर 82, चित्तौड़गढ़ 90, उदयपुर 89, अलवर 144, और भरतपुर 79 केस मिले हैं। ये ऐसे जिले है जहां 50 या उससे ज्यादा केस मिले है। इनके अलावा भीलवाड़ा 34, गंगानगर 32, सवाई माधोपुर 29, बाड़मेर 17, सिरोही 15, डूंगरपुर, नागौर, सीकर में 12-12, प्रतापगढ़, टोंक में 11-11, बांसवाड़ा में 10, हनुमानगढ़ 9, झालावाड़ 8, बारां, झुंझुनूं 4-4, चूरू, दौसा, जैसलमेर 2-2 और धौलपुर, करौली में एक-एक केस मिला है। राज्य में आज रिकवर मरीजों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है। 404 मरीज रिकवर हुए है, जिसमें 240 मरीज जयपुर के है।

राजस्थान की अब तक की रिपोर्ट देखें तो 9 लाख 63,109 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।, 9 लाख 46,874 लोग रिकवर हो चुके हैं। 8967 लोगों की मौत हो चुकी है।

अगले डेढ़ महीने काफी खतरनाक
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वैभव गालरिया ने आज कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए विभाग के सभी अधिकारियों संग एक बैठक की। साथ ही तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में गालरिया ने अगले डेढ़ महीने बड़े खतरनाक बताते हुए सजग और सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कोरोना के इलाज में काम आने वाली सभी दवाईयों, रेमडिसिविर इंजेक्शन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक रखने की निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में टेस्टिंग की संख्या एक लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में लगे तमाम वैंटिलेटर अन्य उपकरणों की मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत काम में लिया जा सके।

Join Whatsapp 26