राजस्थान में बढ़ रहा ख़तरा , ओमिक्रॉन से संक्रमित की मौत, ज़िम्मेदारों के फुलने लगे हाथ पाँव - Khulasa Online राजस्थान में बढ़ रहा ख़तरा , ओमिक्रॉन से संक्रमित की मौत, ज़िम्मेदारों के फुलने लगे हाथ पाँव - Khulasa Online

राजस्थान में बढ़ रहा ख़तरा , ओमिक्रॉन से संक्रमित की मौत, ज़िम्मेदारों के फुलने लगे हाथ पाँव

खुलासा । राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 73 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। सम्भवत: यह देश में इस वैरिएंट से दूसरी मौत है। CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 21 और 22 दिसंबर को जांच में ये निगेटिव भी हो गए थे। 25 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी।

डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथायरोडिज्म था। ऐसे में शरीर पर वायरस असर डालता है। साथ ही अगर डायबिटीज जैसी बीमारी हो तो रिस्क काफी बढ़ जाता है। राजस्थान में ओमिक्रॉन के अब तक 69 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 47 रिकवर हो चुके और 22 का इलाज जारी है। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में 5वें नंबर पर है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26