बिजली के ट्रांसफारमर के नीचे कचरा डालने से आग लगने का खतरा - Khulasa Online बिजली के ट्रांसफारमर के नीचे कचरा डालने से आग लगने का खतरा - Khulasa Online

बिजली के ट्रांसफारमर के नीचे कचरा डालने से आग लगने का खतरा

बीकानेर। शहर में लगे बिजली के वितरण ट्रांसफारमर के पास फेके जाने वाला कचरा विद्युत तंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। कचरे में आग लगने से ट्रांसफारमरों में भी आग लगने की आशंका रहती है। बीकेईएसएल ने शहरवासियों से ट्रांसफारमरों के आसपास कचरा नहीं डालने की अपील की है। बीईकेएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि कुछ लोग शहर में लगे वितरण ट्रांसफारमरों के आसपास कचरा डाल रहे है जिससे वहां धीरे धीरे कचरे के ढेर बनते जा रहे हैं। इन्हीं ट्रांसफारमरों से ही उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफारमरों के पास जमा कचरे में कई बार आग लग जाती हैए पिछले दिनों कुछ जगह कचरे में आग लगने से ट्रांसफारमरों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे उपभोक्ताओं के यहां हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे न खुद ट्रांसफारमरों के पास कचरा फेके और न अन्य किसी को फेकने दे। उपभोक्ताओं की इसी जागरूकता से शहर को अनवरत बिजली की आपूर्ति की जा सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26