
बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा : खतरे के बीच पीएम मोदी ने जारी किया अलर्ट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट पर केंद्र सरकार के अलर्ट के बाद राजस्थान स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। बीकानेर में जिस कोरोना पीडि़त महिला में डेल्टा+ वैरिएंट मिला है, उसके घर के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। अब यह सैंपल भी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जाएंगे।
खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलर्ट जारी किया है। देश में कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में वैक्सीनेशन की स्थिति और कोरोना के हालात पर हाईलेवल मीटिंग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में क्करूह्र के अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ऐज ग्रुप के हिसाब से वैक्सीनेशन कवरेज के बारे में बताया। उन्हें अलग-अलग राज्यों में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और आम लोगों को टीका लगाने के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार पर संतोष जताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस रफ्तार को आगे भी बढ़ाना जरूरी है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि टेस्ट में कमी न हो। क्योंकि टेस्ट की किसी इलाके में बढ़ते संक्रमण को ट्रैक करने और रोकने के लिए अहम हथियार है।
केंद्र ने किया अलर्ट
केंद्र सरकार ने शनिवार को राजस्थान समेत 8 राज्यों को चि_ी लिखकर कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट के लिए अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों के मुख्य सचिव को चि_ी लिखकर डेल्टा प्लस के लिए पूरी तैयारी करने को कहा है। इनमें आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल हैं।


