
बीकानेर में लगातार मंडराता कोरोना का खतरा,40 के बाद फिर इतने पॉजिटिव






बीकानेर। शहर में कोरोना का खतरा लगातार मंडराता जा रहा है। बुधवार को शाम तक 40 नये संक्रमित मिल चुके है। देर शाम आई रिपोर्ट में एक बार फिर 15 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब आंकड़ा बढ़कर 1562 हो गया है।


