
खतरा अभी टला नहीं : बीकानेर में फिर मिला कोरोना पॉजीटिव, मास्क बेहद जरूरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खतरा अभी टला नहीं है। मास्क बेहद जरूरी है। आज बीकानेर में फिर एक कोरोना पॉजीटिव मिला है। अभी जारी की गई रिपोर्ट में फिर से एक पॉजीटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह पॉजीटिव भी आर्मी कैंट से मिला है। आज मिले पॉजीटिव के साथ अब कुल एक्टिव केस सात हो गए है। आज कुल 289 सैंपल की जांच में यह पॉजीटिव मिला है।
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 16-10-2021
कुल सेम्पल- 289
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 7
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 07
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट


