खतरा टला नहीं,यह समय सतर्क रहने का:कल्ला

खतरा टला नहीं,यह समय सतर्क रहने का:कल्ला

‘नो मास्क, नो मूवमेंट स्टीकर का विमोचन
खुलासा न्यूज,बीकानेर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल तथा बीकानेर सर्राफा समिति द्वारा प्रकाशित स्टीकर ‘नो मास्क, नो मूवमेंट का विमोचन किया। इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि मास्क लगाकर और दो गज की दूरी रखकर,कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क की अहमियत समझने तथा इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई ‘नो मास्क, नो मूवमेंट मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश और जिले में कोरोना के नए और एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद हमें पूर्ण सतर्कता रखनी जरूरी है। कोई भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें तथा बार-बार हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि जागरुकता के इस अभियान में विभिन्न संस्थाओं की प्रभावी भूमिका रही है। इस दौरान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी, बीकानेर सर्राफा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, ओमप्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि दस हजार स्टीकर्स का वितरण शहरी क्षेत्र में किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |