संभाग में खतरे की दस्तक, बीकानेर में 10 मरीजों की ‘कोरोना जांच’ रिपोर्ट आई सामने

संभाग में खतरे की दस्तक, बीकानेर में 10 मरीजों की ‘कोरोना जांच’ रिपोर्ट आई सामने

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरेना वायरस के अलर्ट के दौरान अभी तक बीकानेर जिला पूरी तरह सेफ है। आज यानी शनिवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी, जिसमें सभी की रिपोट्र्स निगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि आज सारी रिपोट्र्स निगेटिव आई है। क्वारैंटाइन में में लोग बढ़े है। उन्होंने कहा कि एहतियात बेहद जरूरी है। अपने घरों में रहने से ही कोरोना को हरा पाएंगे।

बीकानेर संभाग में कोरोना ने दस्तक दे दी है। चुरू जिले के सालासर तहसील में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर खलबली मची हुई है। फिलहाल पॉजिटिव महिला को जयपुर की एसएमएस हॉस्टिपल में भर्ती करवाया गया है। गांव को सील कर दिया गया है। साथ ही इस महिला के संपर्क में आए दस लोगों को चुरू हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। यह अच्छी खबर है कि अभी तक बीकानेर जिला इस वायरस से सुरक्षित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |