Gold Silver

दलित को पहुंचाया नुकसान, खेत से काटी फव्वारा पाइपलाइन

खुलासा न्यूज बीकानेर। दलित के खेत में घुसकर जाति सूचक गालियां निकालने व फव्वारे की पाइपलाइन को काट नुकसान पहुंचाने के आरोप में चार नामजद व तीन-चार अन्य के खिलाफ शेरुणा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट पपूराम मेघवाल निवासी देराजसर ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि प्रभुराम रोही नारसीसर स्थित ख्ेात में शिशपाल, मनोज, विजयपाल, मुनीराम पुत्र तोलाराम व तीन-चार अन्य ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया तथा खेत में काम कर रहे उसके व उसके लड़के व भाई को जातिसूचक गालियां निकाल अपमानित किया। आरोप लगाया कि नलकूप की पाइपलाइन को काटकर आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26