दलित नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफतार

दलित नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफतार

भरतपुर। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई द्वारा असामाजिक तत्वों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है। आज अति पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल मीणा के निर्देशन में एवं मदनलाल जैफ सीओ वृत्त डीग के निकटतम सुपरविजन मे पुलिस थाना पहाडी द्वारा थाना हाजा के मुकदमा नं0 149/2021 धारा 376डी,323,363 आईपीसी व 3,4,16,17 पोक्सो एक्ट व 3 एससी/एसटी एक्ट मुलजिमान अनिलकुमार पुत्र बाबूसिह जाति गुर्जर निवासी बुराना थाना पहाडी व सचिन पुत्र सुभाषचन्दग जाति गुर्जर निवासी बुराना थाना पहाडी को गिरफतार किया गया है। दोनों मूल्जिमों के विरूद्व एक दलित नाबालिग बालिका के पिता द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट 3.04.2021 को दर्ज करायी गयी थी। अनुसंधान से उक्तर मुल्जिमानों के विरूद्व जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आज थानाधिकारी थाना पहाडी सुनील कुमार गुप्ता मय जाब्ती द्वारा उक्त मूल्जिमानों को उनके घर से दस्तयाब किया गया। मूल्जिमों की गिरफ्तारी में थाना पहाड़ी के कानि चालक सत्य वीर 314 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |