पुलिस सुरक्षा में निकली दलित IPS की बिंदौरी, 18 फरवरी को है शादी

पुलिस सुरक्षा में निकली दलित IPS की बिंदौरी, 18 फरवरी को है शादी

जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को एक दलित आईपीएस को अपनी बिंदौरी के लिए पुलिस सुरक्षा लेनी पड़ी। मामला जयपुर ग्रामीण के सूरजपुरा गांव का है। आईपीएस सुनील कुमार धनवंता की बिंदौरी पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई। परिवार को डर था कि बिंदौरी निकालने के दौरान कोई दबंग विरोध ना कर दें।

सूरजपुरा में पहले भी कई बार दलित दूल्हों की बिंदौरी के दौरान विवाद हो चुका है। इसीलिए परिवार ने पुलिस सुरक्षा मांगी। इस दौरान पूरा गांव छावनी बना रहा। एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि सुरक्षा के लिए आईपीएस सुनील कुमार के चाचा ने मांग की थी। पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से बिंदौरी निकाली गई।

18 फरवरी को है शादी
दरअसल, भाबरू इलाके में भगतपुरा जयसिंहपुरा के रहने वाले आईपीएस सुनील कुमार की 18 फरवरी को शादी है। मंगलवार को परिवार ने लोगों को दूल्हे के बान के लिए आमंत्रित किया था। दूल्हा घोड़ी पर बैठकर सूरजपुरा पहुंचा। यहां पहले से पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया था। धूमधाम से बिंदौरी निकाली गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |