
दलित युवती रेप व मर्डर का मामला : प्रशासन व परिजनों के बीच बनी सहमति, विशेष टीम करेगी प्रकरण की जांच






खुलासा न्यूज बीकानेर। खाजूवाला में दलित युवती से रेप व मर्डर के मामले में बुधवार को दिनभर चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार शाम होते-होते प्रशासन व परिजनों के बीच समझौत पर सहमति बनी। इससे पहले परिजनों व उनके साथ वार्ता में शामिल नेताओं से प्रशासन से तीन-चार मांगों को लेकर वार्ता हुई, लेकिन वार्ता हर बार विफल रही। अंत में प्रशासन द्वारा परिजनों की मांगे माने जाने पर धरना समाप्त किया गया। वार्ता व धरने में शामिल खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि वार्ता में आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम शामिल थे। प्रशासन द्वारा परिजनों की मांगे माने जाने के बाद परिजनों की सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। मेघवाल ने बताया सहमति इन बिन्दुओं पर हुई कि पूरे प्रकरण की जांच विशेष टीम द्वारा करवाई जाएगी, पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी तथा एफआईआर में नामजद दो कांस्टेबल की क्या भूमिका है, इसमें जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोनों आरोपित पुलिकर्मी पुलिस की कस्टडी में है। बता दें कि जब से इन दोनों कांस्टेबलों का इस मामले में नाम सामने आया तब एसपी तेजस्वनी गौतम ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया था।


