
दलित युवती का अपहरण कर होटल में ले जाकर किया गैंगरेप






चूरू। राजस्थान के चूरू की एक दलित युवती का अपहरण कर होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप ( करने का मामला सामने आया है. पीडि़ता के साथ वारदात चूरू से सटे झुंझुनूं और सीकर में हुई. पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवा लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
चूरू महिला थानाप्रभारी सुखराम चोटिया ने बताया कि वारदात 19 सितंबर को हुई थी. पीडि़ता की उम्र 22 साल है. आरोपी अरबाज धोबी ने पहले युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया. फिर 19 सितंबर को जान से मारने की धमकी देकर उसे अपनी कार में डालकर उसका अपहरण कर लिया. आरोपी युवती को पहले झुंझुनूं ले गया. वहां एक होटल में उसके साथ रेप किया.
रिश्तेदारों से मिलाने के बहाने ले गया सीकर
थानाप्रभारी ने बताया कि उसी दिन रात को आरोपी उसे अपने रिश्तेदारों से मिलवाने का बहाना बनाकर बस में बिठाकर सीकर ले गया. वहां उसने शहनवाज खत्री और फारुक खत्री को बुला लिया. बाद में वहां भी युवती को एक होटल में ले गए. वहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. 20 सितंबर को पीडि़ता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई.
पीडि़ता की आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले से खिसकी जमीन
पीडि़ता की आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसके बाद पीडि़ता अपने परिजनों को लेकर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2) (एन), 376-डी, 366, भादसं और 3(2)(वी) एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पीडि़ता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
एनसीआरबी की रिपोर्ट में मच चुका है बवाल
उल्लेखीय है कि हाल ही में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष देश में सबसे ज्यादा रेप और गैंगरेप के मामले राजस्थान में सामने आए थे. राजस्थान में इन मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दर्ज हुए मामलों से भी ज्यादा थी. इस मसले को राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी और आंकड़ों पर जमकर राजनीति हुई थी.


