
तीन घंटे में सम्पन्न हुई डाक कावड़ यात्रा, युवा कावडिय़ों की श्रद्धा और संकल्प का अनूठा उदाहरण





बीकानेर। श्रावण मास की भक्ति लहर के बीच बीकानेर के श्रद्धालु युवाओं ने श्रीकोलायत से बीकानेर तक डाक कावड़ यात्रा का आयोजन कर शिवभक्ति का अद्वितीय परिचय दिया। यह यात्रा पूरी तरह अनुशासित, संगठित और आस्था से परिपूर्ण रही। विशेष बात यह रही कि पूरी यात्रा मात्र तीन घंटे में सम्पन्न की गई, जो समर्पण और ऊर्जा का स्पष्ट प्रतीक बनी।
इस डाक कावड़ यात्रा में बीकानेर के युवा कावडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा का समापन नत्थूसर बास स्थित विवेकनाथ जी की बगेची स्थित श्री बिलेश्वर महादेवमें हुआ,जहां शिवलिंग पर पंडित गौरव जी बोहरा ने मंत्रोंचार द्वारा विधिपूर्वक सहस्त्रधारा जलाभिषेक कराया इसमें सभी युवा कांवडिय़ों ने भाग लिया युवाओं की इस तीव्र आस्था और एकता ने श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था जुड़ी है।
इस आयोजन में युवा समूह के सदस्य मनोज पुरोहित, रजत गहलोत ने सभी युवा कावडिय़ों के द्वारा वैदिक विधि से सहस्त्र धारा अभिषेक में सम्मिलित किया गया कावड़ यात्रा से जुड़े नंदकिशोर गहलोत ने बताया यह डाक कावड़ यात्रा श्री कोलायत से सीधे बीकानेर श्री विवेक नाथ जी बगीचे में पहुंची जहां सभी युवा कावडिय़ों को मठ के अधिष्ठाता पूज्य योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज ने आशीर्वाद दिया और पूज्य महाराज जी के सानिध्य में सभी युवा कांवडिय़ों ने बिल्वेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक सहस्त्रधारा अनुष्ठान किया।


