
डेयरी का एमडी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार






हनुमानगढ़। जिले में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन कुमार गोयल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर की एसीबी टीम ने हनुमानगढ़ में दबिश देकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
दूध सप्लाई के लिए लगाए गए दो वाहनों को बिना टेंडर के चलाये रखने तथा टैंडर अवधि बढ़ाने के एवज में एमडी पवन कुमार गोयल ने घूस की मांग की थी। आरोपी एमडी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की तलाशी में जुटी हुई है। एसीबी ने मौके से आरोपी एमडी से घूस के 40 हजार रुपए बरामद भी कर लिए हैं। सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि एसीबी सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसने दूध सप्लाई के लिए श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ में वाहन लगा रखे हैं। उसके दो वाहनों को बिना टैंडर चलाए रखने तथा टैंडर अवधि बढ़ाने की एवज में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ एमडी पवन कुमार गोयल 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।


