
डेयरी चेयरमेन ने मृत्युभोज छोड़ने का निर्णय लिया, समाज की कुरीतियों को छोड़ने का संदेश






खुलासा न्यूज़. लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. सामाजिक कुरीतियां मिटाने के लिए बीकानेर डेयरी के चेयरमैन एवं जाट महासभा के जिलाध्यक्ष श्री नोपाम जाखड़ ने अपने पिता हरजीराम जाखड़ के निधन के बाद सामाजिक बुराई मृत्यूभोज को छोड़ने का निर्णय लियाए जो एक बहुत ही सहरानीय कदम है। इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। नोपाराम जाखड़ को जिन्होंने समाज में कुरीतियों से लड़ने का एक नया सन्देश दिया है। नोपाराम जाखड़ ने कहा कि जिस परिवार में मृत्यु जैसी विपदा आई हो बस उसके साथ संकट की घड़ी मे खड़े रहना चाहिए और तनए मन और धन से शोक संतप्त परिवार का सहयोग करे और मृतक भोज का बहिस्कार करे। समाज के सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह है कि मृत्युभोजसमाज में फैली कुरीति है। इसका जोरदार ढंग से विरोध एवम बहिष्कारकरे। इस कुरीति का सामाजिक स्तर पर समाधान कर बन्द किया जाना चाहिए। अगर सिर्फ एक आदमी मतलब स्वयं यानी हर वह व्यक्ति जो इस समाज मे है और इस सामाजिक कुरीति को एक आदर्श संस्कार बनाना चाहता है वो एक व्यक्ति जो की वो स्वयं हैए अपने आप को बदल लें और इस आदर्श कार्य की ओर सच्चे मन से अग्रसर हो जाये तो बहुत कुछ बदलाव हो सकता है।


