[t4b-ticker]

डेयरी बूथ को पेट्रोल छिडकर किया आग के हवाले

डेयरी बूथ को पेट्रोल छिडकर किया आग के हवाले
बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष के कुछ युवकों ने मिलकर डेयरी के बूथ को आग के हवाले कर दिया। जेएनवीसी थाना इलाके के सरस बूथ मेडिकल चौराहे के पास को आग के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशील गोदारा पुत्र भागीरथ गोदारा जाति जाट निवासी बरसिंगसर ने पुलिस को बताया कि रामचन्द्र भाूद व दो तीन अन्य लोगों ने मिलकर मेरे डेयरी बूथ पर पेट्रोल छिडक़र उसको आग के हवाले कर दिया तथा सबूत मिटाने की नियत से कैमरा के तार काटकर कैमरों को तोडक़र कर चकनाचूर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच लक्ष्मण सिंह उनि को दी गई है।

Join Whatsapp