दैनिक मामलों में फिर हुई वृद्धि, पिछले 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित

दैनिक मामलों में फिर हुई वृद्धि, पिछले 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को सामने आए 38,617 मामलों के मुकाबले, पिछले 24 घंटे में 45,576 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा सरकार की चिंताएं बढ़ा रहा है। वहीं, राहत की बात यह है कि संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 83 लाख के पार पहुंच गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,576 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 585 रही है। वहीं, देश में अब तक कुल 89,58,484 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार पांच लाख से कम बनी हुई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,43,303 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3,502 की कमी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 83,83,603 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 48,493 मरीज वायरस से ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस से कारण अभी तक कुल 1,31,578 मरीजों की मौत हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |