दहेज को लेकर पत्नी का कर दिया यह हाल




बीकानेर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट करने व घर से निकालने का मामला खाजूवाला पुलिस ने दर्ज किया है। कृष्णा बावरी निवासी चक 1 केडब्ल्यूएम बी ने पति गोपीराम, ससुर सोहनलाल, सास विद्यादेवी बावरी निवासी कुंडल घड़साना पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता अपने पिता के पास चक 1 केडब्ल्यूएम बी में आ गई, तब आरोपियों ने वहां आकर भी मारपीट की।




