200 सालों में पहली बार नहीं भरा दादोजी महाराज का मेला,घर पर की अराधना

200 सालों में पहली बार नहीं भरा दादोजी महाराज का मेला,घर पर की अराधना

बीकानेर। ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के युग पुरूष दादोजी महाराज का प्रति वर्ष भरने वाला मेला रविवार को लोकडाउन के चलते सरकारी निर्देशों की पालना के चलते नहीं हुआ। दादोजी के वंशजों ने अपने घरों में दादोजी महाराज को मीठी बूंदी, व दही ठूम्मर का भोग लगाकर कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। आपको बता दे कि बीकानेर के करमीसर गाँव के पास स्थित सुनारों के दादो जी महाराज का मेला आज ही के दिन (जेष्ठ सुदी दूज ) को 200 सालों होता आया है।इस मेले में स्थानीय समाज के साथ साथ पूरे भारत से स्वर्णकार समाज के 10000 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और मीठी बूंदी व दही ठूम्मर का प्रसाद लेकर धन्य होते हैं। यहाँ दादो जी महाराज के वंशज अपने घर के छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाते हैं। इस साल सरकारी निर्देशों के अनुसार मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ किया। पूरे भारत से दादो जी का नाम लोहड़ जी महाराज है जो कि लोद्रवा प्रान्त (जैसलमेर ) के राजा के मुख्य सेनापति थे।राजा पर आये संकट पर लोहड़ जी युद्ध में लड़ते हुए जब उनका शीश धड़ से अलग हो गया तो भी अपने दुश्मनों से लड़ते रहे और वीर गति को प्राप्त हुए ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |