
बीकानेर: श्री पाबु मंडल सेवा समिति द्वारा 26वें वर्ष भी लगेगी दाल बाटी चूरमे की सेवा





बीकानेर: श्री पाबु मंडल सेवा समिति द्वारा 26वें वर्ष भी लगेगी दाल बाटी चूरमे की सेवा
खुलासा न्यूज़। श्री पाबु मण्डल सेवा समिति मुड़िया मालियो का मोहल्ला बीकानेर की तरफ़ से कोडमदेसर भेरु जी मेले में जाने वाले पदयात्रियों के लिए दाल बाटी चुरमे की सेवा गुरुवार 04 सितंबर को मावडीया माता जी मंदिर के सामने लगायी जायेगी। समिति के विकास तंवर ने इस संदर्भ में बताया की मोहल्लेवासियो और सभी मित्रगणों के सहयोग से लगातार 26 सालों से श्री पाबु मण्डल सेवा समिति द्वारा भक्तों के लिए दाल बाटी चुरमे की सेवा मावडिया माताजी मंदिर के सामने लगायी जा रही है।
इस बार 04 सितंबर वार गुरुवार तिथि बारस को शाम 6 बजे सेवा स्थल पर श्री भेरूनाथ की ज्योत करके प्रसाद शुरू किया जाएगा जो अनवरत प्रभु इच्छा तक चलेगा । तंवर ने बताया कि सेवा की तैयारियो के लिये में रखी गई बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग अलग काम की जिम्मेदारिया सौंप दी गई है इसके साथ ही सेवा की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है । बैठक में सुधीर तंवर ,राजेश सोलंकी,छगनलाल सोलंकी, राजेंद्र तंवर,प्रेमरतन तंवर,अर्जुन कच्छावा, पूर्व पार्षद नरेंद्र सोलंकी,पुखराज सोनी ,विजय सिंह चौहान,इन्द्रजीत तंवर,दुष्यंत तंवर,राजेश तंवर,विकास सोलंकी,अजयपाल तंवर,देवेन्द्र तंवर,आनंद तंवर,अशोक सोनी,तरुण सोनी, रविंद्र सोलंकी,गोविंद तंवर,दीपक तंवर, मयंक सोलंकी,गिरधर तंवर,राजु सोनी, पंकज तंवर,सन्नी तंवर,रमेश सोनी,सुरेश सोनी,लोकेश तंवर,किशन लाल प्रजापत,हिमांशु तंवर,मुकुंद तंवर,महेश सोलंकी ,सौरव सोलंकी,गौरव सोलंकी,और मित्रगण,मोहल्लेवासी शामिल रहे।
प्रेषक :- विकास तंवर (प्रवक्ता DCC बीकानेर)
मोबाइल :- 9828560519
मुड़िया मालियो का मोहल्ला बीकानेर

