डी.एल.एड. एग्जाम में तीन परीक्षार्थी रह गए वंचित, भविष्य अंधकार में

डी.एल.एड. एग्जाम में तीन परीक्षार्थी रह गए वंचित, भविष्य अंधकार में

खुलासा न्यूज, लोकेश बोहरा/बीकानेर। लूणकरणसर तहसील के अलग-अलग गांव से तीन परीक्षार्थी डी एल एड एग्जाम से वंचित रह गए। सरिता पुत्री कालूराम रोल नंबर 80322596, सरिता दुगेश्वर पुत्री गोपाल राम रोल नंबर 80322619, सपना बिश्नोई पुत्री विजय पाल रोल नंबर 80322675 तीनों परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर जो पता लिखा था उस उसे पर पता राज किया उच्च माध्यमिक विद्यालय घडसीसर, घडसीसर रोड लिखा था। पर जिला नहीं लिखा हुआ था। उसे पते के मुताबिक तीनों छात्र पहुंच गए चूरू जिले के सरदार शहर तहसील के घडसीसर गांव के स्कूल में क्योंकि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में जिला नहीं लिखा हुआ था। वहां जाकर पता चला कि उनके रोल नंबर वहां पर नहीं है। यह रोल नंबर तो बीकानेर जिले के घडसीसर गांव में है। जब वहां के स्कूल के बाहर एक अध्यापक ने अधिकारी से बातचीत की जिले का नाम नहीं लिखने कारण परीक्षार्थी यहां पहुंच गए। तो उन्होंने कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे पहले अभी भाग प्रवेश पत्र में जीस अध्यापिका का नाम लिखा था उससे बातचीत की तो उसने कहा आप घडसीसर आ जाओ। इस असमझ की स्थिति में परीक्षार्थी समझ नहीं पाए और चुरू जिले में चले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |