डीएलएड फर्स्ट इयर का रिजल्ट जारी, अब दे सकेंगे रीट का एग्जाम

डीएलएड फर्स्ट इयर का रिजल्ट जारी, अब दे सकेंगे रीट का एग्जाम

खुलास न्यूज बीकानेर। प्रदेश के सभी डीएलएड कॉलेज के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने जारी कर दिया है। करीब 24 हजार 459 स्टूडेंट्स का रिजल्ट सोमवार शाम प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने अपने कार्यालय में ऑनलाइन किया। इन स्टूडेंट्स को अब रीट का एग्जाम देने का अवसर मिल गया है। वहीं अब सेकंड इयर की क्लासेज भी शुरू हो गई है।

निदेशक सीताराम जाट के अनुसार रीट का एग्जाम देने के लिए प्रदेश के सभी डीएलएड स्टूडेंट्स जल्दी रिजल्ट चाह रहे थे। इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट आने के साथ ही ये रीट का एग्जाम देने की योग्यता हासिल कर चुके हैं। राज्य सरकार जल्दी ही रीट का एग्जाम करेगी, जिसमें सफल होने वाले केंडिडेट्स ही आगे भर्ती परीक्षा शामिल हो सकते हैं। परीक्षा जारी करने के दौरान पंजीयक नरेंद्र सोनी, सहायक निदेशक कुलदीप बुढ़ानिया, सहायक निदेशक अनिल व्यास और निदेशक के एसओ रमेश हुरटट भी उपस्थित थे।

इन स्टूडेंट्स का 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक परीक्षा हुई थी और विभाग ने महज 23 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट के साथ ही शिक्षा विभाग ने इन कॉलेज में डीएलएड सेकंड इयर की क्लासेज भी शुरू कर दी है। ऐसे में सेकंड इयर के एग्जाम भी समय पर होंगे तो स्टूडेंट्स को डिग्री भी जल्द मिल जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |