Gold Silver

बीकानेर: मकान में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, सिपाही ने दो जनों को बाहर निकाला

बीकानेर। खाजूवाला में सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। आबकारी विभाग के एक सिपाही के हौंसले के चलते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा दो जनों की जान पर आ सकती थी। दरअसल, खाजूवाला में आबकारी थाना के सामने सोमवार देर रात्रि एक दुकान के ऊपर मकान में सिलेंडर की पाईप लीकेज होने भीषण आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई और पूरे मकान में आग ने विकराल रूप ले लिया। लेकिन गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं, परंतु वह आग के साथ-साथ धधकता रहा। इस दरमियान आग से मकान के अंदर रखा सामान पूरा जलकर राख हो गया। घर में कॉ-ऑपरेटिव बैंक खाजूवाला के दो कर्मचारी खाना बना रहे थे। ये दोनों आग में फंस सकते थे लेकिन ग्रामीणों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की सूझबूझ से सकुशल नीचे उतारे गए। आबकारी पुलिस थाना के सिपाही रामावतार ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। नगरपालिका खाजूवाला के जेईएन विकास ज्याणी टीम के साथ पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, जिसमें नगरपालिका की टीम सफल रही।

Join Whatsapp 26