
सरकारी टीचर के घर में सिलेंडर ब्लास्ट, पति-पत्नी और बेटे समेत 4 झुलसे




सरकारी टीचर के घर में सिलेंडर ब्लास्ट, पति-पत्नी और बेटे समेत 4 झुलसे
भरतपुर में सरकारी टीचर के मकान में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद धमाके से आग लग गई। हादसे में टीचर, उसकी पत्नी, बेटा और पड़ोसन झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि दीवारों में दरारें आ गईं। लकड़ी का दरवाजा टुकड़े-टुकड़े हो गया। खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए। हादसा मथुरा गेट थाना इलाके की पुष्प वाटिका कॉलोनी में गुरुवार दोपहर 12 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सभी लोग 30 से 70 प्रतिशत तक झुलस गए, जिनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
थानाधिकारी दिलावर सिंह भाटी ने बताया- धौलपुर निवासी जितेंद्र (28) सरकारी टीचर हैं, जो ऊंचा नगला (भरतपुर) के एक स्कूल में पोस्टेड है। वह 2 साल से परिवार के साथ भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके की पुष्प वाटिका कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। गुरुवार दोपहर को खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान घर में मौजूद जितेंद्र सिंह, उसकी पत्नी आरती (30), 10 महीने का बेटा हर्ष और आरती से बातें कर रही पड़ोसन गुड्डी देवी झुलस गए। जितेंद्र 30%, आरती 40% और हर्ष 70% झुलस गया, जबकि गुड्डी देवी का चेहरा और दोनों हाथ झुलस गए। आरती और हर्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है।




