चक्रवात ने रोकी ट्रेनें,जयपुर समेत दूसरे शहरों से गुजरात जाने वाली 5 गाडिय़ां रद्द

चक्रवात ने रोकी ट्रेनें,जयपुर समेत दूसरे शहरों से गुजरात जाने वाली 5 गाडिय़ां रद्द

जयपुर। अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तीव्रता और उससे होने वाली भारी बारिश को देखते हुए रेलवे ने गुजरात जाने वाली ट्रेनों का संचालन रद्द करने का निर्णय किया है। इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रेने है जिनको आंशिक तौर पर रद्द किया जाएगा। ट्रेनों का संचालन कल यानी 13 जून से प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय गाड़ी 13 जून को, गाडी संख्या 09524 दिल्ली सराय-ओखा 14 को नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-साबरमती गाड़ी 12 से 14 जून, जबकि गाड़ी संख्या 22484 साबरमती-जोधपुर गाड़ी को 13 से 15 जून तक रद्द रखने का फैसला किया है। इन गाडिय़ों के अलावा ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर गाड़ी को 15 जून को नहीं चलाया जाएगा।
इन गाडिय़ों को किया आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 19574 जयपुर-ओखा 13 जून को जयपुर से चलेगी, लेकिन ये गाड़ी राजकोट तक ही चलाई जाएगी। ये ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 13 जून को पोरबंदर की जगह राजकोट से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज 14 जून को बरेली से चलेगी, लेकिन पालनपुर तक ही जाएगी। पालनपुर-भुज के बीच ये गाड़ी नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली 14 जून को भुज के स्थान पर पालनपुर से चलेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |