ओडिशा के तट पर साइक्लोन ‘दाना’ का लैंडफॉल, इतने लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, कोलकाता एयरपोर्ट बंद

ओडिशा के तट पर साइक्लोन ‘दाना’ का लैंडफॉल, इतने लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, कोलकाता एयरपोर्ट बंद

ओडिशा के तट पर साइक्लोन ‘दाना’ का लैंडफॉल, इतने लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, कोलकाता एयरपोर्ट बंद

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार रात करीब 12:30 बजे ओडिशा के तट से टकराया। यह केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच लगभग 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा। हालांकि, सुबह 6 बजे इसकी रफ्तार घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई। ‘दाना’ के असर से ओडिशा में बारिश हो रही है। 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। भद्रक, केंद्रपाड़ा में 30 सेमी से ज्यादा बारिश का अनुमान है। तूफान का असर 7 राज्यों में देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1.59 लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला। इनमें से 83,537 लोगों को रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है। कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

दो एयरपोर्ट पर 16 घंटे 300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी। इधर साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं। पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में सभी अस्थायी टेंट हटा दिए गए हैं। एस्बेस्टस की छतें उड़ न जाएं, इसलिए रेत की बोरियां रखी गई हैं। वहीं, कोणार्क मंदिर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |