Gold Silver

जवानों की भर्ती में साइबर क्राइम के पाठ्यक्रम लागूकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा: शर्मा

खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेर की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के जवान चाक चैबन्द व चुस्त दुरूस्त नजर आ रहे थे। मौका था अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा की ओर से पुलिस लाइन के निरीक्षण का। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शर्मा के पुलिस लाइन पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, सुनील कुमार, बीकानेर वृत शहर वृताधिकारी सुभाष शर्मा एवं वृताधिकारी सदर पवन भदोरिया ने उनकी अगुवाई की। अतिरिक्त महानिदेशक ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया तथा क्वार्टर गार्ड पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिरिक्त महा निदेशक ने लाइन जीडी, कोत, स्टोर, एमटी, कैंटीन एवं मैस का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस के जवानों से रू-ब-रू होकर उन्होंने पुलिस लाइन में रहने, खाने व ठहरने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सदर थाना पहुचकर पत्रकारों से रुबरु होते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में आईटी बदलाव के साथ पुलिसिंग सिस्टम में भी बदलाव की शुरूआत की जा रही है। अब नई भर्ती के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व जवानों की भर्ती में साइबर क्राइम के पाठ्यक्रम लागूकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि साईबर क्राइम के बढ़ते मामलों का निस्तारण जल्द किया जा सके। सदर थाने में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने कहा कि राज्य ने सभी रेंज मु यालयों पर एक एक यूनिट स्थापित की गई है। पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं व बच्चों द्वारा की जा रही साइबर क्राईम को लेकर राज्य स्तरीय थानों को खुला था जो अभी एसओजी के अन्तर्गत कार्य कर रहा है। थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को एक विशेष परीक्षण दिया जायेगा। जिसमें बेसिक कोर्स भी होगा जिससे की यह पता लगाया जा सके कि साइबर क्राइम किस तरह का है और इस पर किस तरह से कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़े जा सके। प्रदेश में हो रहे संगीन अपराध व जेल में बैठे अपराधी खुले आम लोगों को धमकते और फिरौती मांगते है इसको रोकने केलिए डीएसटी टीम का गठन किया गया जो प्रत्येक जिला स्तर पर काम कर रही है इस टीम का एसओजी प्रत्येक महिने मॉनटिरिंग करती है और इनको स्पेशल ट्रेनिग दी जा रही है। जिससे की अपराधों को रोका जा सके। अब जिला स्तर पर भी एक छोटी एसओजी का गठन किया जा रहा है। पुलिस पर होने वाले हमलों को लेकर शर्मा ने बताया कि अपराधी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इस तरह से हमला करते है लेकिन पुलिस को अपना मुखबिर तंत्र को मजबूत करना होगा जिससे की पुलिस को यह पुरी जानकारी होनी चाहिए जहां वह कार्यवाही करनी जा रही है उनकी लोकेशन और किस तरह से अपराधी तैयार है इस पर विशेष ध्यान देना होगा। रात आठ बजे के बाद शराब की दुकान खुली रहने व नशील दवाई को लेकर कहा कि पुलिस अपने स्तर पर स्पेशल टीम द्वारा छापा मारती है और कमी पाई जाने पर संबंधित थानाधिकारी पर कार्यवाही भी अमल में लाई जाती है ऐसा कुछ ही दिन पहले भी पुलिस ने पूरे प्रदेश में ऐसा छापा मारकर कार्यवाही की है। अगर आमजन सहयोग करें तो रात आठ बजे के बाद खुली रहने वाली शराब की दुकानों पर कार्यवाही हो सकती है और अपराधों को रोका जा सकता है। पुलिस के उपकरणों के बारे बताया कि पुलिस को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाया जा रहा है उनको संसाधानों में कोई कमी नहीं आनी दी जायेगी। हर तरह की सुविधा से लैंस होगी पुलिस।

Join Whatsapp 26